ePaper

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की महिला संगठनों ने इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून का समर्थन किया।

(मुजफ्फरपुर)9/05/2024

मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से इंडियन नेशनल लीग की उम्मीदवार से सबीना खातून के द्वारा मुजफ्फरपुर शहर में प्रचार अभियान चलाया गया इस दौरान कई सामाजिक संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक महिलाओं ने सबीना खातून का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह मुजफ्फरपुर में सबीना खातून स्थानीय मुद्दे पर आगे आई है तथा भेदभाव को मिटाने के लिए सबीना खातून के मुद्दों के साथ हम सभी महिलाओं का समर्थन हैं। स्थानीय स्तर पर बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जिसका निदान जरूरी है और विकल्प के रूप में इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून आगे आई हैं, हम सब उनके साथ हैं और पूरे चुनावी प्रचार प्रसार में हम लोगों ने 20-20 महिलाओं की टोली 6 विधानसभा स्तर पर गठित की है जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। लोकसभा चुनाव में खासकर अल्पसंख्यक महिलाओं का संगठन आगे आया है जिसका समर्थन उम्मीदवार सबीना खातून को दिन प्रतिदिन मिलने जा रहा है। मुजफ्फरपुर शहर के कमरा मोहल्ला, बरहमपूरा, जकरिया कॉलोनी, मरीपुर, महेश बाबू चौक, गोला रोड, पंकज मार्केट, शहीत कई मोहल्ले में प्रचार प्रसार अभियान चलाया गया तथा प्रचार प्रचार में महिलाओं की संख्या अत्यधिक देखी गई।इंडियन नेशनल लीग उम्मीदवार सबीना खातून ने कहा कि हमारा प्रचार अभियान ग्रास रूट पर हो रहा है तथा हमें घर-घर के महिलाओं का खासकर समर्थन दिन प्रतिदिन मिलने जा रहा है क्योंकि यहां के जो जन समस्याएं हैं इसका निदान अब तक नहीं हुआ सब जगह भेदभाव एवं सामाजिक भाईचारा को तोड़ने की साजिश चल रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौजूदा सांसद ने जिस तरह मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव किया है तथा एक विशेष धर्म को जिस तरह निशाना बनाया है ऐसे सांसद को कभी माफ नहीं किया जा सकता। क्षेत्र की जनता मौजूदा संसद से काफी नाराज है और अब माफी मांगने पर भी कुछ नहीं हो सकता क्योंकि मौजूदा सांसद ने भाईचारा को तोड़ने की कोशिश की है।
उम्मीदवार सबीना खातून का समर्थन करने वालों में रूबी खातून, नजमा खातून, मुस्कान अंसारी, मुन्नी खान, गजल खातून, रौनक खातून, मेहंदी परवीन, करिश्मा खातून, नगमा अंसारी, शबनम खातून, खुशबू परवीन, जोया खान इत्यादि अल्पसंख्यक महिलाओं ने समर्थन किया है।

Instagram
WhatsApp