ePaper

सुरक्षा डायग्नोस्टिक बनी पूर्वी भारत की पहली लैब जहां लाई गई है जांच के लिए खून निकालने की आधुनिक बीडी वैक्यूटेनर अल्ट्राटच मशीन

पटना  :   किसी भी जांच के लिए खून निकालते समय मरीज को होने वाले दर्द और असुविधा को कम करने और एक ही बार में सही तरीके से सुई लगाकर खून निकालने के उद्देश्य से पूर्वी भारत के अग्रणी पैथलैब सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने अपने सभी सैंपल कलेक्शन सेंटर पर एक आधुनिक मशीन लाई है। इस मशीन का नाम है बीडी वैक्यूटेनर अल्ट्राटच पुश बटन ब्लड कलेक्शन सेट, जो की बीडी (बेक्टन, डिकिंसन एंड कंपनी) द्वारा बनाई गई है।
पिछले कुछ सालों में लैब से मिलने वाली जांच कि रिपोर्ट को सटीक और त्वरित बनाने पर तो बहुत काम हुआ ही है, लेकिन मरीजों को चाहिए कि उनका अनुभव भी आरामदायक हो और इसके लिए लैब और खून की जांच अक्सर पहला और सबसे ज़रूरी चरण होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पूर्वी भारत की सबसे बड़ी लैब – सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने ऐसी आधुनिक तकनीक को अपनाया है, जो की खून लेने की प्रक्रिया को सुरक्षित, त्वरित और सुविधाजनक बना दे।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक की डायरेक्टर और सीईओ ऋतू मित्तल ने बताया कि, “जहां मरीजों की देखभाल की बात आती है, हम अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और मरीज कि देखभाल में दर्द कम करने पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है लेकिन ये मरीज के अनुभव का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।”
सुरक्षा डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर डॉ. सोमनाथ चैटरजी ने कहा कि, “बीडी हमारे साथ पिछले 30 सालों से जुड़ा हुआ है। वे हमेशा से ही अत्याधुनिक तकनीक लाने में नंबर वन रहे हैं, जिससे मरीजों को बहुत मदद मिली है। इस नई तकनीक के साथ भी मुझे पूरा यकीन है कि हम सही दिशा में अपने कदम उठा रहे हैं।”
(BD INDIA ) बीडी इंडिया साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल ग्रोवर ने कहा कि, “एंड टू एंड प्री-एनालिटिकल सॉल्यूशंस के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर होने के नाते बीडी हमेशा से ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिससे मरीजों का खून देने का अनुभव आरामदायक, सुरक्षित और तेज़ हो। स्वास्थ्य सेवा के लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने कि राह में हम ऐसे उत्पाद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उपचार और चिकित्सकीय सेवा के प्रत्येक चरण पर मरीज के अनुभव को बेहतर बनाएं। हमें पूरा यकीन है कि आधुनिक तकनीक से बना बीडी वैक्यूटेनर अल्ट्राटच, मरीज के अनुभव को बेहतर बनाएगा जिसमें खून देने के लिए सिर्फ एक ही बार सुई लगानी पड़े और दर्द कम से कम हो।”
बीडी वैक्यूटेनर अल्ट्राटच पुश बटन ब्लड कलेक्शन सेट, बीडी राइटगेज टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सुई भी बेहद पतली होती है जो बीडी पेंटा पॉइंट टेक्नोलॉजी की मदद से बनाई जाती है जिसके परिणामस्वरूप, सुई लगाने के समय मरीज को कम से कम दर्द होता है। उल्लेखनीय है कि, बीडी वैक्यूटेनर अल्ट्राटच, बीडी पुश बटन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो की सुई के कारण होने वाली चोट की संभावना को 88% तक कम करता है।
बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए ब्लड सैंपल लेना एक बहुत महत्वपूर्ण कदम होता है। अक्सर मरीज के लिए यही सबसे पहला इनवेसिव प्रोसीजर होता है। 80% मरीजों का कहना है कि खून लेने का अनुभव ही किसी भी अस्पताल की छवि को तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि स्वास्थ्य सेवा की इस कड़ी में लगातार सुधार होता रहे। अपनी आधुनिक तकनीक बीडी वैक्यूटेनर अल्ट्राटच पुश बटन ब्लड कलेक्शन सेट की मदद से लोगों में सुई का डर भी कम होगा, खासतौर उनके लिए जो पहली बार अपना खून दे रहे हैं। एक निश्चिन्त मरीज अपने जांचों के सही परिणाम भी पा सकता है और उसका उपचार भी जल्द शुरू हो सकता है।
Instagram
WhatsApp