(मुजफ्फरपुर)
मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता बदलाव चाहती है यहां के लोग भेदभाव खत्म करना चाहते हैं यहां की जनता विकास चाहती है।ग्रामीण लोग रोटी, कपड़ा और मकान चाहते हैं ताकि उनकी जिंदगी अच्छे से चल सके लेकिन मौजूदा सांसद ने ग्रामीण जीवन को बद से बदतर बना दिया और कोई भी काम या कोई भी योजना खासकर ग्रामीण लोगों को नहीं मिल सका इस मामले पर ग्रामीणों में रोज है मैं विकल्प के रूप में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में आई हूं और इस विकल्प को मैं पूरा कर सकती हूं। इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, प्रोफेसर बशीर अहमद, अहमद कोविल, मुजम्मिल हुसैन, जमीरुल हसन, तस्नीम इब्राहिम सभी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी मुजफ्फरपुर रैली एवं यहां की हालत को जानने के लिए आएंगे और बदलाव बिल्कुल यहां तय है।यहां की जनता भाईचारा सुख और शांति चाहती है लेकिन मौजूदा सांसद ने समाज को तोड़ने का काम किया है इसलिए यहां की जनता मौजूदा संसद को कभी माफ नहीं कर सकती यहां की जनता जानती है कि कांग्रेस ने मौजूदा संसद को प्रत्याशी बनाकर गलती की है और ऐसी गलती से पुराने कांग्रेसी भी नाराज होकर घर में बैठे हुए हैं और विकल्प की तलाश में है। मैं मुस्लिम समाज से आता हूं और मैं मुस्लिम समाज के लिए एक प्रेरणा बनना चाहती हूं कि मुस्लिम समाज से भी औरतें एक कदम आगे बढ़कर सामाजिक न्याय और समाज को मुख्य धारा में लाकर सुख शांति की अपील कर सकती है अगर यहां सभी क्षेत्र में विकास हुआ होता तो हमें लोकसभा चुनाव लड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ती मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की हालत बिल्कुल खराब है स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, अल्पसंख्यक कल्याण, एयरपोर्ट का मामला हो बहुत सी ऐसी स्थानीय मुद्दे हैं जहां विकास होना था लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ घोटाला किया गया अपना और अपने परिवार का विकास इन लोगों ने किया है यहां की जनता जागरुक हो चुकी है और इस चुनाव में बदलाव जरूर होगा।