ePaper

जम्मू से केरल तक वोटिंग जारी, ये राज्य सबसे आगे, दोपहर 1 बजे तक यूपी-बिहार में मतदान की सुस्त चाल

लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल को हो रहा है। इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज दूसरे चरण में ही केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है। दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग होगी। आजदूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस) – तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा,अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं। दूसरे चरण की वोटिंग के पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए जागरण डॉट कॉम के साथ। असम 46.31 उत्तर प्रदेश 35.73 कर्नाटक 38.23 केरल 39.26 छत्तीसगढ़ 53.09 जम्मू कश्मीर 42.88 त्रिपुरा 54.47 पश्चिम बंगाल 47.29 बिहार 33.80 मणिपुर 54.26 एमपी 38.96 महाराष्ट्र 31.77 राजस्थान 40.39 लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला भी वोट डालने पहुंचे। इससे पहले उन्‍होंने कहा कि ये (विपक्ष) झूठ, फरेब के आधार पर भ्रम फैला रहे हैं। सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय बना रहेगा, यह PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं। 100% हम यहां की 25 की 25 सीटें जीतेंगे। एयरपोर्ट को लेकर उन्‍होंने वादा किया कि निश्चित रूप से एयरपोर्ट बनेगा। पिछली राज्‍य सरकार ने पैसे जमा नहीं किए थे, लेकिन राज्‍य में नई बनी भाजपा सरकार ने 20 दिन के भीतर पैसे जमा कर दिए हैं। अब जल्‍द ही एयरपोर्ट बनने का काम शुरू हो जाएगा।

Instagram
WhatsApp