ePaper

डीएम, एसएसपी लगातार कर रहे है, मतदान केन्द्रों का भ्रमण और निर्भिक होकर मतदान करने को कर रहे है प्रोत्साहित

फिरोजाबाद 19 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष व षांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए लगातार जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों मंे भ्रमण कर व संभ्रात व जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर सीधा संवाद कर रहे है। डीएम व एसएसपी ने षिकोहाबाद, जसराना, एका के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संवाद किया था। इसी श्रृंखला में आज मंगलवार को उन्होने षहर के एम जी इण्टर काॅलेज का भ्रमण कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया, वहां पर होने वाली कार्मिकों की ट्रैनिंग की व्यवस्थाऐं के साथ मतदान दिवस के दिन बूथों की स्थिति व सभी आवष्यक मूलभूत सुविधाऐं पानी बिजली, षौचालय, रैम्प आदि का भौतिक सत्यापन किया। इसके उपरांत उन्होने तहसील सिरसागंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जायमई मतदेय केन्द्र का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों क्षेत्र के संभ्रात व जिम्मेदार नागरिकों के साथ बैठक कर उन्होने ग्राम वासियों, सभ्रांत नागरिकों, मतदाताओं, प्रधान, राशन डीलर व अन्य से संवाद स्थापित कर निर्वाचन संबंधी समस्याओं को सुना। उन्होने उच्च प्राथमिक विद्यालय जायमई में स्थानीय लोगों केे साथ बैठक कर पूर्व के चुनावांे में कानून व्यवस्था की फीडबैक लेते हुए वर्तमान स्थिति को जाना और लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने को प्रोत्साहित किया, इसके लिए उन्होने सभी मतदाताओं को मतदान करने की षपथ भी दिलाई। उन्होने सभी क्षेत्र वासियों से जोरदार अपील की कि वह पहले मतदान करें फिर जलपान करें। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि पूरे जनपद में भयमुक्त वातावरण स्वतंत्र, निष्पक्ष व षांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया जाएगा और इसमें जो भी बाधा उत्पन्न करने की कोषिष करेगा तो ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
 इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संभा्रंत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चोें व युवाओं को जागरूक करें कि वह किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें कि जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहंुचे। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार शतत निगरानी की जा रही है, इसके लिए पुलिस लाइन में सोशल मीडीया सेल व पुलिस टीम लगातार सोशल मीडीया के सभी प्लेटफार्म वाटसअप, टविटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूटयूब आदि पर 24 घण्टें सतर्क निगरानी कर रही है। उन्होने फिर कहा कि किसी भी मेसेज, आडियो, वीडीयो व अन्य पोस्ट को उनकी बिना प्रमाणिकता जाने आगे फाॅरवर्ड व शेयर नही करें। उन्होने स्पष्ट कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिरसागंज विवके राजपुत, तहसीलदार, डीपीआरओ, डीएसओ, बीडीओ, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, सचिव, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp