ePaper

एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

गोरखपुर, 26 फरवरी, 2024: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 26 फरवरी, 2024 को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 सेे अधिक रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पण के अवसर पर खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे कालोनी जटेपुर, गोरखपुर की 11 छात्राओं को माननीय सांसद, संत कबीरनगर, श्री प्रवीन कुमार निषाद ने प्रमाण प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि ‘2047 का विकसित भारत की विकसित रेल‘ विषय पर एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल रेलवे कालोनी, जटेपुर, गोरखपुर मे कविता पाठ, निबंध लेखन, चित्रकला, कहानी लेखन, सामान्य ज्ञान/क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सफल प्रतिभागियों को आज प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सी.बी.एस.सी. बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम द्वारा मान्याता प्राप्त इस विद्यालय में सत्र 2024-25 हेतु कक्षा-06 से 11वीं तक में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म का वितरण किया जा रहा है। प्रवेश फार्म किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय से 10 बजे से 02 तक प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन फार्म पूर्ण रूप से भरकर 19 मार्च, 2024 तक जमा किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा 21 मार्च, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। इस विद्यालय में कुशल एवं योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षणेत्तर कार्य सम्पन्न करायी जाती है। सी.सी.टी.वी. एवं आॅडियो से सुसज्जित इस विद्यालय में आधुनिक पुस्तकालय, प्रयोगशाला तथा खेल का मैदान है।
Instagram
WhatsApp