ePaper

बिस्मिल बने छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष

 पटना: छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूरे बिहार का विस्तार किया गया इस करी में पूर्णिया जिला से मोहम्मद बिस्मिल को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बिस्मिल छात्र राजद के पूराने कार्यकर्ता है उन्होंने पूर्व में पार्टी के अनेकों पदों को संभाला है।तीन वर्षों से छात्र राजद से बिस्मिल ने विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष के पद के कमान को‌ संभाला उसके पश्चात् बिस्मिल को जिला अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया है।बिस्मिल अमौर विधानसभा के सहनगांव गाँव से ताल्लुक रखते है।बिस्मिल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन सिंह, तेजप्रताप यादव, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव, बायसी विधानसभा के विधायक रूकनुद्दीन अहमद, जिला अध्यक्ष पूर्णिया मिथिलेश दाश,युवा जिला अध्यक्ष नवीन यादव, युवा प्रदेश महासचिव अंकित यादव, संभव कुमार, राहुल यादव, पीयूष पुजारा आदि का आभार प्रकट किया। बिस्मिल ने कहा कि छात्र हितों में पहले ही काम जारी है और आगे भी छात्र हितों के मुद्दे को उठाते रहेगें और छात्र संगठन को‌ धारदार बनाने में मिलकर एक साथ सहयोग करेगें। बिस्मिल ने कहा कि राजद के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यों की चारों ओर प्रशंसा हो‌ रही‌ है मात्र सोलह महिने में तेजस्वी यादव ने बिहार में जितना विकास किया उतना बीजेपी और जदयू पंद्रह वर्षों में नहीं कर सकी इसलिए बिहार की जनता और युवाओं की मांग तेजस्वी यादव है।बिस्मिल के छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष बनने पर‌ पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ० राजनाथ यादव ने माला पहना कर बधाई दी और आशीर्वाद भी दिया।विश्वविद्यालय से बधाई देने वालों में कुलपति डाॅ० राजनाथ यादव, प्रौकटर प्रोफेसर अंजनी मिश्रा, रजिस्टार डाॅ० घनश्याम राॅय, उप-रजिस्ट्रार पटवारी यादव, डीएसडब्लयू मरगुब आलम, प्रोफेसर राकेश यादव, पूर्णिया महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर शम्भू मिश्रा, प्रोफेसर इस्तियाक आलम, जितेंद्र, डिग्री महाविद्यालय बायसी के प्रधानाचार्य डाॅ० नरेंद्र कुमार, महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ० रीता सिंहा, पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डाॅ० एके पांडे,प्रोफेसर हीरा चंद्र मेहता आदि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी थे।वही बधाई देने वाले छात्र-छात्राओं में आयुष, काशीफ रजा, विवेक, गुड़्डू कुमार, हर्ष प्रिया,कुनाल आदि शामिल थे।

Instagram
WhatsApp