ePaper

हृदय रोग से संबंधित बच्चे चिन्हित,इलाज के लिए अहमदाबाद रवाना

बेगूसराय: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जांच में पाए गए हृदय रोग से ग्रसित कुल 3 बच्चों को सफल ऑपरेशन के लिए बेगूसराय से अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों में रूपेश कुमार के पुत्र सोनू कुमार , प्रकाश साहू की पुत्री  ईर्षिता गुप्ता एवं अनीश राय के पुत्र देवास कुमार को पटना रवाना किया गया।सभी बच्चों को आरबीएस के चलंत चिकित्सा दल के द्वारा आंगनबाड़ी एवं स्कूल भ्रमण के दौरान जांच में हृदय रोग से ग्रसित होने की होने की पहचान की गई ।इस उपरांत बच्चों का जांच कर सदर अस्पताल भेज दिया ।जहां पर उन  सभी बच्चों को शिशु रोग विशेषज्ञ से दिखाकर पुष्टि की गई ।जिसमें  सभी बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाए गए।जहां इन्हें उच्चतर संस्थान में इलाज की जरूरत महसूस की गई है।उसके बाद सभी बच्चों को पटना में जांच कराया गया और पुनः आज उन बच्चों को बेहतर ऑपरेशन करने के लिए सत्य साइ अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया। बेगूसराय जिले में अब तक कल 81 बच्चों का हृदय से रोग से संबंधित सफल इलाज किया जा चुका है।इसी के तहत 3 बच्चों का सफल इलाज के लिए अहमदाबाद भेजे गए हैं .
Instagram
WhatsApp