रांची : श्री महावीर मंडल राँची महानगर के तरफ से टैक्सी स्टैंड, श्री संकट मोचन मंदिर के बग़ल में भव्य भूमि पूजन श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ । 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा में रोड स्थित टैक्सी स्टैंड में सुंदरकांड एवं भंडारा का आयोजन किया जाना हैं साथ ही तीन एलईडी द्वारा अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट एवं आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव किया जाएगा। आज भूमि पूजन के अवसर पर सद्भावना के भव्य संगम दिखा , आज हिन्दू और मुस्लिम भाइयो के द्वारा एक साथ भूमि पूजन, कुणाल अजमानी, महेश सोनी, डॉ दिलीप सोनी, पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम और एवं बादल सिंह के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया , पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि हम लोगों का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहेगा साथ ही हम लोग भी टैक्सी स्टैंड के पास एक स्वागत शिविर लगाएंगे और सभी राम भक्तों का स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकटमोचन मंदिर के महंत सूर्यनाराय दास त्यागी बाबा , महावीर मंडल के अध्यक्ष कुणाल अजमानी , अंजुमन इस्लामिया एवं मुहर्रम कमिटी ,रैन पंचायत सदर हाजी फिरोज , पूर्व पार्षद मो असलम , अंजुमन हॉस्पिटल के सन्नी खान , महावीर मंडल के संयोजक डॉ दिलीप सोनी , कार्यक्रम संयोजक श्यामा नंद पांडेय , अमित चौधरी , रोहित पांडेय , महेश सोनी , अमित सिंह ,रोहित शारदा,बादल सिंह, संभु प्रसाद ,अमन जायसवाल ,शैल चंद्रा , यश चंद्रा ,समीर सिंह ,हाजी हासिम , मो इम्तियाज , लोहा सिंह, अरसद , मो हारून , मो अफरोज आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे ।
Related Posts
रूसी विदेशी खुफिया सेवा प्रमुख की चेतावनी, यूक्रेन के लिए अमेरिका बन जाएगा दूसरा वियतनाम
मॉस्को, 7 दिसंबर अमेरिका के लिए यूक्रेन दूसरा वियतनाम बन जाएगा। यह चेतावनी रूस के विदेशी खुफिया सेवा प्रमुख (एसवीआर)…
एनएसयूआई की एक दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न
रांची: कांग्रेस कार्यालय रांची में एनएसयूआई के एक दिवसीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से एनएसयूआई…
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज को इलाज करने से किया मना तो हुआ हंगामा
बलिया /बेगूसराय (बी के गुलशन):- जहां एक तरफ मरीजों के लिए चिकित्सक को भगवान मानते हैं लोग तो वहीं दूसरी…