ePaper

यादव समाज के सबसे पढ़े लिखे मुख्यमंत्री मोहन यादव को सम्मानित करेगा बिहार का यादव महासभा,

बिहार में आनेवाले सप्ताह में कई पोलटिकल कार्यक्रम होने जा रहा है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालनेवाले मोहन यादव भी अपने राजनीतिक दौरे पर पटना आ रहे हैं। जिनका कार्यक्रम को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी 18 जनवरी को पटना पहुंचेंगे। जहां वह एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि मंच पर उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी नजर आ सकते हैं। हालांकि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल, यह कार्यक्रम अखिल भारतीय यादव महासभा की ईकाई कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा किया जा रहा है। जिसमें समाज से जुड़े लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कृष्ण चेतना विचार मंच के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष विद्या भूषण महासचिव गोरेलाल यादव रिटायर आईएएस ने बताया कि यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें किसी भी नेता को नहीं बुलाया जा रहा है। उन्हें सिर्फ इसलिए निमंत्रण दिया जा रहा है कि वह यादव समाज से जुड़े लोग है। इस कार्यक्रम में एक नेता के तौर पर न तो तेजस्वी यादव, न नंद किशोर यादव और न लालू प्रसाद को मंच पर दी जाएगी।  सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में यादव समाज से पहली बार कोई व्यक्ति इस पद पर पहुंचा है। जिन्होंने साइंस से स्नातक किया है। फिर एमए किया, एमबीए किया और फिर पीएचडी किया। यह राजनीति के क्षेत्र में किसी भी समाज से सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोगों में से एक हैं। आज हमारे समाज के इतने क्वालिफाइड व्यक्ति मुख्यमंत्री बने हैं,

Instagram
WhatsApp